Monday, May 6, 2024

AAJ KA LOVE RASHIFAL | 06 May 2024 | आज का लव राशिफल | Today Horoscope | Jyotish Guru Parvinn Ji

 AAJ KA LOVE RASHIFAL | 06 May 2024 | आज का लव राशिफल | Today Horoscope | Jyotish Guru Parvinn Ji 

https://www.youtube.com/watch?v=gLY8dNLjl3Q

          

AAJ KA LOVE RASHIFAL | 06 May 2024 | आज का लव राशिफल | Today Horoscope | Jyotish Guru Parvinn Ji



(00:00) [संगीत] जय माता दी मेरे प्रिय दर्शकों हर रोज की तरह आज फिर हाजिर हूं लव राशिफल लेकर और आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे लव राशिफल आपकी मैरिज लाइफ कैसी रहने वाली है दांपत्य जीवन कैसे रहेगा आज के दिन आपका लव प्रेम आज आपके लिए कैसा रहने वाला है मेरे प्रिय दर्शकों देखिए ज्योतिष शास्त्र में आपकी कुंडली में शुक्र की सकारात्मकता ही आपके प्रेम जीवन का भविष्य जो है त्या करती है हर वीडियो में मैं आपको बताता हूं शुक्र का बहुत बड़ा महत्व होता है यदि किसी भी समय शुकर आपकी कुंडली में सकारात्मक अवस्था में है तो आपको रिश्तों

(00:42) में कम संघर्ष और प्रेम में अधिक अवसर दिखाई देंगे प्रेम और वैवाहिक जीवन में जो जातक एक दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधे हुए हैं तो पिरे दर्शकों चंद्र राशि की गन्ना के आधार पर रोज आने वाला वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है तो प्रिय दर्शकों यह जो लव राशिफल है चंद्र राशि के ऊपर आधारित है आपकी जन्म कुंडली में जहां चंद्रमा बैठा होता है आपकी राशि होती है देखिए यह दैनिक प्रेम राशिफल चंद्रमा के गन्ना पर आधारित यह मैंने आपको बताया है जैसे आज का दिन विशेष रूप से प्रेमी और प्रेमिका के बीच दिन जो है आज कैसा रहेगा

(01:19) एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता और मजबूती की ओर आप कैसे बढ़ पाएंगे किसी तरह की रुकावट तो नहीं आने वाली है इन सब के बारे में संकेत आपको जो है इस वीडियो में मिल जाएगा वही जो जातक विवाहित जीवन में है उनके लिए यह दिन आज का कैसा रहने वाला है जीवन साथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का कोई छोटा मोटा मनमुटाव तो नहीं होगा यह सब इस वीडियो में मैं आपको बताने वाला हूं इसलिए ध्यान से सुनना और वीडियो के लास्ट में सबके लिए एक छोटा सा उपाय जो किसी से लव करता है प्रेम करता है वैवाहिक जीवन दांपत्य जीवन वालों के लिए कौन सा उपाय सही रहेगा वीडियो के

(01:59) लास्ट में बताऊं इसलिए आप हमसे जुड़े रहिए और यदि आप अपनी कुंडली का विश्लेषण कराना चाहते हैं कुंडली के अनुसार कोई भी उपाय जानना चाहते हैं तो मेरे मित्रों आप हमारे दिए गए नंबरों पर संपर्क जरूर करें तो अब शुरुआत करते हैं आज के राशिफल के बारे में देखिए मेष लव राशिफल जिसका स्वामी मंगल बनता है देखिए पार्टनर के साथ लंबी यात्रा की संभावना आपकी बन रही है अपनी चाहत को और भी दिलचस्प बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ शॉपिंग पर आप जरूर जाए या फिल्म देख यह सब बिन बोले ही आपकी भावना को व्यक्त कर देगा और कुछ ना कुछ उनको गिफ्ट जरूर

(02:37) देंगे तो आपका लव आपका दांपत्य जीवन बहुत अच्छा आज के दिन रहने वाला है बात करेंगे वृषभ लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी शुक्र ग्रह बनता है और शुक्र का लव राशिफल में सबसे बड़ा महत्व होता है देखिए आज का दिन केवल आपका ही त है अपने पंखों को खोले और आप उड़ान भरे आज आप अपनी रोमांटिक जीवन में कुछ बदलाव के बारे में भी सोचेंगे विवाह योग्य है तो तैयार हो जाए जल्द ही सेनाई बजने वाली है और आज अपने लव अपने प्रेमी को कुछ ना कुछ गिफ्ट जरूर दे बात करेंगे मिथुन लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी बुध ग्रह बनता है देखिए आप अपने

(03:16) जीवन साथी के क्री भी महसूस करेंगे और उसे अपनी भावनाओं के बारे में भी आज के दिन बताएंगे अपनी कोई भी बात है आज उन्हें बता दीजिए आप सब कुछ बुलाकर नई शुरुआत के बारे में भी सोच सकते हैं जो दांपत्य जीवन वाले हैं और अपने दांपत्य जीवन कहीं भी आप घूमने जा सकते हैं और अपने लव पार्टनर या अपने दांपत्य जीवन अपनी पत्नी या अपने पति को कुछ ना कुछ आज के दिन कुछ ऐसी चीज दे ताकि उनका दिल खुश रहे और आने तक समय जो है वो भी अच्छा रहे बात करेंगे कर्क लव राशिफल के बारे में आपका लव इन पार्टनर आप पर खास मेहरबान है और हो सकता है कि जल्द

(03:55) ही आप विवाह के बंधनों में बंद जाए ज ऐसे में आपका उसके लिए कुछ खास करना तो बनता ही है इसलिए कुछ ना कुछ खास आप जरूर करें बात करेंगे सिंह लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी सूर्य ग्रह बनता है देखिए आपका पार्टनर आपके हर काम में आपका सयो करेगा आज के दिन आज का दिन खुशी और संतुष्टि से आज भरा हुआ रहेगा जिससे आप केवल किसी खास के साथ कुछ स्पेशल वक्त गुजारना भी चाहते हैं आज के दिन आप कुछ नया जरूर करें अपने लव के लिए बात करेंगे कन्या लव राशिफल के बारे में जिसका का स्वामी बुध ग्रह बनता है अपने पति-पत्नी को आज नजरअंदाज बिल्कुल ना करें अन्यथा एक

(04:36) अनचाहे विवाद से सामना हो सकता है आपका आकर्षण नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और अपने से बड़ों का आशीर्वाद भी जरूरत प्राप्त करें ताकि उनकी वजह से आपका जीवन सही रहे बात करेंगे तुला लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी शुक्र ग्रह बनता है आपके दिल के सबसे करीबी व्यक्ति आज आपको कोई खुशखबरी या सरप्राइज दे सकता है जिससे आपका दिन बन जाएगा अच्छा मेहनत और प्रयास का अच्छा फल मिलेगा बात करेंगे वृश्चिक लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी मंगल ग्रह बनता है अपने परिवार के साथ विशेष रूप से अपने पति-पत्नी के साथ समय व्यतीत करें और उनसे

(05:19) अपनी इच्छा और रणनीतियों को साझा करें अपनी बात उनको जरूर बताएं और कुछ ना कुछ नया गिफ्ट जरूर दे ताकि आपका लव आपका प्रेम आपका दांपत्य जीवन खुशी से रहे बात करेंगे धनु लव राशिफल के बारे में देखिए धनु राशि का स्वामी बनता है गुरु प्यार का रिश्ता हमें आत्मविश्वास के साथ दूसरों का सम्मान करना भी सिखाता है आज आप पार्टी के मुंड में है लोगों से मिल जुलना आत्मविश्वास को बढ़ाएगा इसलिए आप जितने लोगों से आप मिलोगे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आज आप अपने लव को अपने मन की बात भी बता सकते हैं बात करेंगे मकर लव राशिफल के बारे में देखिए आपकी राशि का

(05:59) स्वामी शनि ग्रह बनता है घरेलू मामले आज आपको व्यस्त रखेंगे जिससे आपको अपने पार्टनर के लिए समय नहीं मिलेगा बिल्कुल भी लेकिन कॉल करके या मैसेज के माध्यम से अपनी भावनाओं को जरूर उनके सामने व्यक्त करें और उनको अपनी बातें बताएं ताकि किसी बात पर नाराजगी ना बढ़े बात करेंगे कुंभ लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी शनि ग्रह बनता है प्यार का इजहार करने के लिए आज का दिन बहुत शानदार है आप अपने पार्टनर से बहुत प्रेम करते हैं और यह आपके चेहरे पर साफ झलकता हुआ दिखाई देता है इसलिए अपने प्रेमी को कुछ ना कुछ गिफ्ट जरूर दे या उनसे अपने प्यार की बातें आप जरूर

(06:41) बताएं ताकि किसी बात का मनमुटाव आपका ना बढ़ पाए बात करेंगे मिन लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी गुरु ग्रह बनता है देखिए प्यार का इजार एकदम करने की जगह धीरे-धीरे से इस रास्ते की ओर कदम बढ़ाए दोस्ती से शुरुआत करके आप जल्दी ही मंजिल को पाएंगे लेकिन आज के दिन बिल्कुल गुस्सा ना करें नहीं तो आपके लव आपके प्रेम में कुछ जो है कड़वाहट शुरू हो सकती है बात खराब हो सकती है और दंपति जीवन में भी आज के दिन कुछ ऊंचा ना बोले अपने पार्टनर को नहीं तो बात खराब हो सकती है तो प्रिय दर्शकों आज का स्पेशल उपाय लव उपाय तो प्रिय दर्शकों

(07:19) आपको क्या करना है आपको आज के दिन क्या करना है आज एक गुलाब का फूल लेना है और मां सरस्वती को आपको अपनी मनोकामनाएं करते हुए आज के दिन चढ़ा देना है तो आज के लिए बहुत अच्छा रहेगा आपका लव राशिफल और आप चाहते हैं अपने पाठन के साथ कुछ खास बात करना तो एक गुलाब का फूल लेकर जरूर जाए तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा तो मेरे प्रिय दर्शकों यह था लव राशिफल और अगली वीडियो में विशेष उपाय आपके लिए लेकर आने वाला हूं हर चैनल में मैं आपको बताता हूं यदि आप अपनी कुंडली का विश्लेषण कराना चाहते हैं कुंडली के अनुसार कोई भी उपाय आप चाहते हैं तो आप हमारे दिए गए नंबरों पर

(07:56) संपर्क कर सकते हैं तो प्रिय दर्शकों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले वीडियो में जय माता दी


No comments:

Post a Comment