AAJ KA RASHIFAL | 16 May 2024 | आज का राशिफल | Tomorrow Horoscope | Jyotish Guru Parvinn Ji
(00:00) [संगीत] जय श्री कृष्णा राधे राधे आपका स्वागत है लव राशिफल में मेरे मित्रों प्रेम और विवाहित जीवन में जो जातक एक दूसरे के बंधन में बधे हुए हैं उसके लिए हमने यह राशिफल जो है बनाया है और यह राशिफल जो है इसके अंदर शुक्र की सकारात्मकता ही आपके प्रेम जीवन को भविष्य त्याग करती है आपके वैवाहिक जीवन का भविष्य त्याग करती है और यह जो राशिफल है लव राशिफल चंद्र राशि के ऊपर आधारित है जिनकी जन्म कुंडली में चंद्रमा जहां बैठा होता है उसकी वह ही राशि मानी जाती है तो आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे हर रोज की तरह कैसा आपका प्रेम जीवन वैवाहिक जीवन कैसा रहने वाला
(00:46) है तो शुरुआत करेंगे मेष राशि से तो मेरे प्रिय दर्शकों मेष राशि का स्वामी जो बनता है मंगल ग्रह बनता है देखिए मेष राशि वाले आप अपने जीवन को लेकर संजीदा और केंद्रित है अपने साथी की उपेक्षा आप बिल्कुल ना करें क्योंकि सच्चा प्यार किस्मत वाले को नसीब होता है इसलिए आप अपने सच्चे प्यार को पाना चाहते हैं तो आप कुछ ना कुछ मेहनत जरूर करें बात करेंगे वर्षव लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी शुक्र ग्रह बनता है और वर्षव मतलब शुक्र का जो है सकारात्मक प्रभाव होना बहुत जरूरी है आज आपका पूरा ध्यान अपने घर और किसी खास की तरफ रहेगा
(01:24) अपने पार्टनर की अपेक्षा बिल्कुल ना करें उससे अपने प्यार का इजहार करें आप जिसके लिए आपके मु कान काफी अच्छी रह सकती है बात करेंगे मिथुन लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी बुध ग्रह बनता है देखिए अपनी लव लाइफ के बारे में कोई खास निर्णय आप जरूर लेंगे प्रेमी युगलों के लिए आने वाले कुछ दिन आपके जो है अच्छे हो जाएंगे आप अपने खूबसूरत रिश्तो को लेकर बेहद उत्साहित है बात करेंगे कर्क लव राशिफल के बारे में देखिए पीय से मीठी नोक झोक हो सकती है आपके प्रेमी से किसी बात पर लेकर नोक झोक हो सकती है इस बात का आप याद रखें इसी के बाद आपका रिश्ता मुकम्मल होगा
(02:05) थोड़े से अतिरिक्त प्रयास और आपके ख्याल ही हकीकत में जो है बदल जाएंगे बात करेंगे सिंह लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी सूर्य ग्रह बनता है देखिए आपके प्यार में सच्चाई है जिससे आपका रोमांटिक जीवन और भी प्रफुल्लित होगा आप किसी भी स्पेशल को अपने दिल का हाल जरूर बताएंगे जिससे आपके जीवन के नए चरण की शुरुआत होगी आपका प्रेम आपको जरूर मिल जाएगा बात करें कलना लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी बुध ग्रह बनता है आपका पार्टनर भी आपके प्रयासों की तारीफ करके आपकी हर संभव मदद जरूर करता रहेगा खुशिया और सफलता के लिए एक दूसरे के
(02:42) प्रति वफादार रहना और प्रेरणा देना आपके लिए बहुत जरूरी है बात करेंगे तुला लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी शुक्र ग्रह बनता है देखिए आज आप अपने साथी की जुदाई के कारण तनाव महसूस अपने आप को करेंगे जिससे आपको मानसिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है बात करेंगे वर्षिक लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी मंगल ग्रह बनता है अपने अच्छे रवैए और आकर्षण का प्रयोग करके अपने साथी को हमेशा अपने करीब आप रखें अपने पार्टनर से भी आपका पूरा सहयोग आपको मिलेगा इसलिए इस सुनहरे अवसर को अपने हाथ से बिल्कुल ना जाने दें बात करेंगे धनु लव राशिफल के बारे में
(03:19) आपके आकर्षण और कृष में से कोई भी नहीं बच सकता यही कारण है कि अपने जानने वाले में आप बेहद लोकप्रिय है रिश्तों में नवीनता बनाए रखने के लिए छेड़ हानी और हसी मजाक करना बिल्कुल ना करें बात करेंगे मकर लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी शनि ग्रह बनता है आज आप अपनी प्रेम में जिंदगी का मजा ले सकते हैं बस अपनी भावनाओं को थोड़ा संतुलित रखें अगर किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो देर ना करें बात करेंगे कुंभ लव राशिफल के बारे में देखिए रिश्तों में तनाव को जगह बिल्कुल ना दे इससे रिश्तों में दरार आ सकती है अब समय है अपने पार्टनर से सब कुछ शेयर करने और अपने
(03:57) लिए एक अच्छे सलाहकार के साथ प्रेरणा का स्त्रोत भी साबित होगा बात करेंगे मीन लव राशिफल के बारे में जिसका स्वामी गुरु ग्रह बनता है अगर आप सिंगल है तो आज किसी खास से मुलाकात आपकी हो जाएगी सबसे पहले उसे अच्छे से जाने और उसके बाद रिश्ते की शुरुआत करें कुछ समय अपने खुद के लिए भी आप निकाले तो मेरे प्रिय दर्शकों यह था लव राशिफल प्रेम जीवन आपका कैसा रहेगा तो प्रिय दर्शकों अब आपको क्या उपाय करना है ताकि आपके वैवाहिक जीवन में आपके दांपत्य जीवन में आपके प्रेमी जीवन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए आपको क्या करना है अब नहाने के पानी में थोड़ा सा
(04:34) गुलाब जल डालकर आपको नहाना है आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा तो प्रिय दर्शकों मिलते हैं अगले वीडियो में कुछ जानकारी के साथ तो आज के लिए बस इतना ही राधे राधे
No comments:
Post a Comment