Wednesday, September 4, 2024

बजरंग बाण का पाठ कब और कैसे करे | Bajrang Baan

बजरंग बाण का पाठ कब और कैसे करे | Bajrang Baan 



(00:00) [संगीत] जय श्री राम जय हनुमान मेरे प्रिय दर्शकों आज के इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं बजरंग बान बजरंग बान पाठ करने के नियम और महत्त्वपूर्ण तथ्य और लाभ के बारे में मेरे प्रिय दर्शकों देखिए बजरंग बान हिंदू धर्म में बहुत जो है इसकी मानता है हनुमान जी को एक ऐसा देवता के रूप में माना जाता है जो भक्तों के सभी दुखों को हर कर उन्हें सभी प्रकार के भय और डर से जो है मुक्त हनुमान जी कर देते हैं व्यक्ति अपने भय से मुक्त पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ तो करते ही है साथ ही साथ यदि बजरंग बाण का पाठ करें तो इससे भी आपको अचूक लाभ
(00:51) बहुत अच्छा जो है लाभ मिल सकता है हम आपको बजरंग पान से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण तथ्यों के बारे में इस वीडियो में बताने जा रहे हैं बजरंग बाण का किस प्रकार से पाठ करना चाहिए यह जानना हमारे लिए बेहद जरूरी है इसके अलावा इसका जाप कर आप किन समस्याओं से निपट सकते हैं इस बारे में भी हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं बजरंग बान को हनुमान जी की आराधना कर उनका आशीर्वाद पाने का सबसे अचूक उपाय माना जाता है बजरंग भली प्रभु श्री राम के परम भक्त है इसलिए बजरंग बान में मुख्य रूप से भगवान राम की भी सौगत दी गई है ऐसी मानता है कि जब भी आप श्री राम की सौगंध लेंगे
(01:40) तो हनुमान जी आपकी मदद के लिए जरूर अगर सर होंगे आपके सामने आंगे बजरंग बान में श्री राम की सौगंध इस पंक्तियों में दिलाई गई है भूत प्रेत चास निशाचर अग्नि बेताल काल मारी मर इन्हे मारू तोही सपत राम की राखु नाथ मर्याद नाम की जनक सुता हरिदास काहो ता की शपथ विलं न लाओ उठू उठू चलू तोही राम दुहाई पाए परो कोर जोरी मनाई बजरंग बाण का पाठ करने के लिए सबसे पहले गणेश जी की आराधना करें इसके बाद श्री राम और सीता जी का ध्यान आप करें अब हनुमान जी का मनन करते हुए उनसे अपनी मनोकामना पूरी करने की बात आप कहे इसके बाद बजरंग के पाठ का
(02:31) संकल्प ले बजरंग बान पाठ के बाद भगवान श्री राम का कीर्तन आप करें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें बजरंग बान पाठ करने के लिए इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है बजरंग बान पाठ के लिए सबसे पहले सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान से निवृत होकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें कुश से बने आसन पर बैठकर बजरंग बाण का पाठ करें और पाठ से पहले संकल्प ले धूप दीप और फूल चढ़ाते हुए पहले हनुमान जी की पूजा रचना करें आपने जितनी बार बजरंग बान पाठ का संकल्प लिया है उतनी ही बार उस का रुद्राक्ष की माला से आप पाठ करें या फिर बिना माला के गिनती
(03:13) याद रखते हुए जाप कर सकते हैं बजरंग बाण का पाठ के दौरान इस बात का खास ख्याल रखें कि आप सभी शब्दों का उच्चारण सही कर रहे हो इस दौरान हनुमान जी को प्रसाद के रूम में चुरमा लड्डू मौसमी के फल चढ़ा सकते हैं बजरंग बाण का पाठ करने के बाद आप अपनी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं विवाह में आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिए यदि आपके विवाहित जीवन में कोई भी समस्या आ रही है हिंदू धार्मिक मानता के अनुसार कदली पेड़ के नीचे बैठकर बजरंग बाण का पाठ करने से आपको लाभ मिल सकता है इसे हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और जीवन सुख
(03:56) में जो है आपका बीतेगा ग्रह दोष समाप्ति के लिए यदि आपकी कुंडली में किसी प्रकार का ग्रह दोष मौजूद है तो आपको नियमित रूप से सूर्योदय से पूर्व उठकर बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए इस दौरान आटे से बना दिया जलाना ना भूले ऐसा करके आपकी कुंडली में मौजूद दोषों को दूर करने में सफलता प्राप्त आप कर सकते हैं किसी प्रकार के गंभीर बीमारी जैसे अल्सर कैंसर लिवर में दिक्कत बीमारियों से निजात पाने के लिए राहु काल में हनुमान जी को कुल 21 पान के पत्तों की माला चढ़ाते हुए बजरंग बाण का पाठ करें इस दौरान घी के दिया जलाना बिल्कुल ना भूले यदि आप कार्यक्षेत्र में
(04:40) किसी प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपको मंगलवार के दिन खास तौर से वर्त रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद बजरंग बान का पाठ करना चाहिए इस दिन हनुमान जी को एक नारियल चढ़ाए और उसे किसी लाल कपड़े में लपेटकर घर के एक कोने में आप रख दें वास्तु दोष को दूर कर ने के लिए वास्तु दोष की वजह से व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है यदि आप नियमित रूप से प्रतिदिन तीन बार बजरंग बाण का पाठ करते हैं तो इससे आपके वास्तु दोष दूर हो सकते हैं इसके साथ ही घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करके भी इस दोष से मुक्त हो सकते
(05:22) हैं आप मांगलिक दोष के निवारण के लिए प्रत्येक मंगलवार को यदि बजरंग बाण का पाठ किया जाए तो उससे मांगली दोष का निवारण जल्द हो सकता है साथ ही राहु और केतु की महादशा होने पर भी इसका पाठ बहुत ही अच्छा माना जाता है काफी अच्छा फल मिलता है इसके अलावा बजरंग बाण का पाठ करके आप किसी भी अन्य मुसीबत से निजात पा सकते हैं इसके साथ ही रात को सोने से पहले भ्रम मुहूर्त में बजरंग बाण का पाठ करना फलदाई माना जाता है इन स्थितियों में ना करें बजरंग बाण का पाठ देखिए बजरंग भली को शुभ फलदाई देवता माना जाता है आप मनोकामना पूर्ण करने के लिए बजरंग बाण का पाठ जरूर कर
(06:06) सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी स्थितियां होती है जिसके अंतर्गत आपको इसका पाठ नहीं करना चाहिए किसी को नीचा दिखाने की मनोकामना के साथ कभी भी ना करें बजरंग बाण का पाठ किसी भी अनैतिक कार्य को सिद्ध करने या विवाद की स्थिति में भी विजय पाने के लिए इसका पाठ ना करें दैनिक जीवन में आने वाली समस्याएं बाधाओं से मुक्ति पाने की स्थिति में बिना प्रयास के ही किसी कार्य को सिद्ध करने के लिए बजरंग बाण का पाठ बिल्कुल ना करें धन ईश्व या किसी भी भौतिक इच्छा की पूर्ति के लिए इसका पाठ ना करें किसी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बजरंग बाण का पाठ कदापि न

No comments:

Post a Comment