Tulsi Pujan Diwas 2024: कब है तुलसी पूजन दिवस? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
हर साल तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाता है। पंचांग के मुताबिक, पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि का आरंभ 24 दिसंबर, दिन मंगलवार को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 25 दिसंबर, दिन बुधवार को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा।
हिन्दू धर्म में तुलसी पूजन का बहुत महत्व माना गया है। जहां एक ओर रोजाना घर में तुलसी माता की पूजा करने का विधान है तो वहीं, एक विशेष दिन भी पंचांग में वर्णित है जब तुलसी माता की पूजा से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस साल तुलसी पूजन दिवस कब पड़ रहा है, क्या है इस दिन तुलसी पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।
हर साल तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाता है। पंचांग के मुताबिक, पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि का आरंभ 24 दिसंबर, दिन मंगलवार को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 25 दिसंबर, दिन बुधवार को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा।
तुलसी पूजन दिवस 2024 शुभ मुहूर्त (Tulsi Pujan Divas 2024 Shubh Muhurat)
तुलसी पूजन दिवस के दिन चैत्र नक्षत्र का निर्माण हो रहा है। चित्र नक्षत्र 24 दिसंबर को रात 12 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और 25 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा राहुकाल का समय है 25 दिसंबर, दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से 1 बजकर 39 मिनट।
इस दिन चंद्रमा तुला राशि में होंगे। ऐसे में सूर्योदय का समय सुबह 7 बजकर 12 मिनट है और वहीं, सूर्यास्त का समय शाम 5 बजकर 31 मिनट है। ऐसे में तुलसी पूजा के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त है सुबह 9 बजकर 8 मिनट से सुबह 10 बजकर 13 मिनट यानी कि कुल अवधि लगभग 1 घंटा।
यह भी पढ़ें:तुलसी के पास झाड़ू रखने से क्या होता है?
तुलसी पूजन दिवस 2024 महत्व (Tulsi Pujan Divas 2024 Mahatva)
शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी माता की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार आता है। धन संबंधी परेशानियों जैसे कर्ज, तंगी, अधिक खर्च आदि से छुटकारा मिलता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानाकरी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इस साल कब मनाया तुलसी पूजन दिवस, क्या है तुलसी पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
No comments:
Post a Comment