Shani Rise 2024 : शनि कुंभ राशि में 17 मार्च को उदित हो रहे हैं। शनि इसके बाद 30 साल बाद ही कुंभ राशि में उदय होंगे। क्योंकि 2025 में शनि फिर अस्त होकर उदित होंगे उस समय शनि मीन राशि में रहेंगे। शनि के कुंभ राशि में उदय होने के साथ ही अगले एक साल तक इसका प्रभाव सभी राशियों पर दिखाई देनेे वाला है। आइए जानते हैं शनि उदय होने से मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव।
शनि 17 मार्च को कुंभ राशि में उदित हो रहे हैं। कुंभ राशि में गोचर करते हुए शनि का यह आखिरी उदय होगा। इसके बाद शनि 30 साल बाद ही कुंभ राशि में उदय होंगे। क्योंकि 17 मार्च को उदित होने के बाद शनि अब 23 फरवरी 2025 में अस्त होंगे और मीन राशि में शनि के प्रवेश के साथ ही 25 मार्च 2025 को उदित होंगे। 17 तारीख को सुबह में 4 बजकर 40 मिनट पर शनि कुंभ राशि में उदय होंगे। ऐसे में अब अगले एक साल तक कुंभ राशि से मीन राशि की ओर गोचर करते हुए शनि साढेसाती के कठिन दौर से गुजर रहे मकर और कुंभ राशि को राहत देंगे। इनके अलावा शनि के उदित होने से अब किन किन राशियों को अगले 1 साल तक लाभ मिलेगा, जानें शनि उदय का किन-किन राशियों को मिलेगा अगले 1 साल तक शुभ लाभ।
No comments:
Post a Comment