Akshaya Tritiya 2024: Do's and Don'ts to follow on Akha Teej
(00:00) [संगीत] जय भैरव बाबा की जय भोलेनाथ मेरे मित्रों आज हम अक्षय तृतीय के शुभ अवसर पर कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाएंगे अक्षय तृतीय के दिन कौन से उपाय करने से क्या होता है और इस दिन किए गए उपाय 1000 गुना अधिक फलदायक क्यों होते हैं यह सब मैं आपको बताऊंगा आपको साथ ही हम आपसे बात भी करेंगे कि क्या हुआ था इस दिन यह दिन कितना पवित्र है और इस दिन हमें पूजा किस प्रकार करनी चाहिए और किसकी पूजा करनी चाहिए अक्षय तृतीय वाले दिन कौन से ज्योतिष उपाय जो आपका जीवन बदल सकते हैं वास्तव में अक्षय तृतीय हिंदू धर्म का एक महत्त्वपूर्ण त्यौहार है जो भगवान विष्णु
(00:53) और देवी लक्ष्मी को समर्पित है ज्योतिष शास्त्र में भी अक्षय तृतीय का विशेष जो है महत्व बताया गया है और इस वीडियो में हम अक्षय तृतीय के धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व पर प्रकाश डालेंगे हम आपको बताएंगे कि इस दिन पूजा कैसे करें और कौन से ज्योतिषीय उपाय सबसे सर्वोत्तम सबसे बढ़िया रहेंगे तो सबसे पहले आप जान लीजिए अक्षय तृतीय का धार्मिक महत्व क्या है देखिए अक्षय तृतीय को सतयुग का पारम माना जाता है अक्षय तृतीय के इस शुभ दिन से ही सतयुग आरंभ हुआ था और दूसरा इसके शुभ अवसर होने का कारण यह भी है कि इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था और तीसरा बहुत ही
(01:36) शुभ अवसर इसे इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि अक्षय तृतीय के इस शुभ दिन पर ही भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का विवाह भी माना जाता है ऐसी मानता है कि इस दिन पूजा करने से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है यदि आप इस दिन तीर्थ यात्रा करना चाहे तो मैं आपको बता दूं कि अक्षय तृतीय को तीर्थ यात्रा करने के लिए भी शुभ माना जाता है इस दिन किए गए दान पुण्य का फल अक्षय होता है अर्थात उन दान पुण्य का फल कभी क्षय नहीं होता कभी भी समाप्त नहीं होता अब बात करते हैं अक्षय तृतीय के ज्योतिषीय महत्व की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीय के दिन
(02:19) सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्चतम स्थिति पर होते हैं इस दिन घरों की स्थिति बहुत ही शुभ होती है और यही कारण है इस दिन किए गए ज्योतिष उपाय बहुत ही अधिक फलदाई होते हैं अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं या अपने जीवन में कोई बाधा दूर करना चाहते हैं कोई समस्या दूर करना चाहते हैं तो यह दिन बहुत ही शुभ है आपके लिए आपको इस दिन ज्योतिषीय उपाय जरूर करने चाहिए अक्षय तृतीय के दिन दान पुण्य करने से आपको घरों की दशा में सुधार होता है और धन धान्य की प्राप्ति होती है अब मैं आपको बता देता हूं कि अक्षय तृतीय पर पूजा कैसे करनी
(03:01) चाहिए आपको और इस दिन पूजा करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए लेकिन यह बताने से पहले मैं आपको बता दूं कि यदि आप अपनी कुंडली दिखाना चाहते हैं तो आपके लिए मैंने इन प्राइज में चेंज किया है मतलब आप अपनी कुंडली दिखाकर कोई तीन प्रश्न आप पूछ सकते हैं अगर मन में कोई भी दुविधा है मन में कोई भी काम करूं या ना करूं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है अभी कुछ दिन तक इसकी फीस सिर्फ मैंने 00 ही रखी है आपको क्या करना है आपको सुबह जल्दी उठना है उसके बाद आप स्नान करें और साफ सुथरे वस्त्र आप पहने अपने घर के मंदिर को आप अच्छी तरह से साफ कर ले सभी देव देवता को
(03:47) आप स्नान करवाए भगवान विष्णु और लक्ष्मी देवी की प्रतिमा को फूलों और मालाओं से आप अच्छी तरह से सजाए और दीप प्रज्वलित करें धूप जलाए आप भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की आप पूजा करें और पूजा करने के बाद उनके सामने अपनी मनोकामनाएं आप रखें आपके मन में जो भी इच्छा है वह आप उनके सामने रखें और उनसे अपनी मनोकामना को पूरा करने की हाथ जोड़कर प्रार्थना करें पूजा करने के बाद इस दिन दान पुण्य भी आप जरूर करें छोटा दान करें दान जरूर करें इस दिन अब सुनिए अक्षय तृतीय पर आपको किसकी पूजा करने से क्या फल मिलेगा देखिए अगर आप धन धान्य की प्राप्ति चाहते हैं तो इस दिन
(04:32) भगवान कुबेर की आप पूजा करें आपको धन धान्य जरूर मिलेगा अगर आप नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो इस दिन भगवान सूर्य की आप पूजा करें और यदि आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई भी बाधा आ रही है आप प्रयास कर रहे हैं और आपके विवाह बार-बार रुक रहा है तो इस दिन आप क्या करें भगवान शिव और माता पार्वती की आप पूजा करें और उनसे अपने विवाह के लिए आप प्रार्थना करें यदि आपके जीवन में अल अलग अलग प्रकार की बाधाएं आ रही है आपके काम बनते बनते एकदम रुक जाते हैं आप किसी भी तरह की बाधाओं का सामना कर रहे हैं तो इस दिन हनुमान जी की पूजा करें वह आपकी बाधाएं हर लेंगे आपके
(05:14) हर संकट को व दूर कर देंगे अब सुनिए कि आपको क्या कार्य इस दिन बिल्कुल नहीं करना चाहिए देखिए अक्षय तृतीय के दिन मास मदिरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए इस दिन आपको झूठ बोलने से बहुत अधिक हानी हो सकती है इसलिए आपको झूठ भी नहीं बोलना चाहिए इस दिन किया गया क्रोध आपकी अपनी बहुत अधिक हानि करा सकता है इसलिए अक्षय तृतीय के दिन आपको क्रोध नहीं करना चाहिए अक्षय तृतीय एक पवित्र और शुभ तिहार है जो धर्म ज्योतिष और जीवन में सफलता का मेल दर्शाता है इस दिन पूजा पाठ और दान पुण्य करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और हमारे जीवन में सुख समृद्धि
(06:00) आती है इस वीडियो में हमने अक्षय तृतीय के धार्मिक और ज्योतिष्य महत्व पर प्रकाश डाला हमने आपको बताया कि इस दिन पूजा कैसे करें और कौन से ज्योतिषीय उपाय सर्वोत्तम रहेंगे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो कृपा इसे लाइक करें आप शेयर करें और अपने चैनल को सब्सक्राइब करें हम आपके लिए ज्योतिषी और अध्यात्म से जुड़ी रोचक और जानकारी वीडियो आप तक लाते रहेंगे तो मेरे प्रिय दर्शकों मेरे मित्रों जय भैरव बाबा की जय भोलेनाथ
No comments:
Post a Comment