Saturday, August 17, 2024

मिथुन राशि सितंबर 2024 राशिफल | Mithun Rashi September 2024 | Gemini Horoscope

मिथुन राशि सितंबर 2024 राशिफल | Mithun Rashi September 2024 | Gemini Horoscope 


https://www.youtube.com/watch?v=axm-AksipKQ


Transcript:

(00:00) [संगीत] नमस्कार जय श्री कृष्णा मेरे प्रिय दर्शकों बात करने वाले हैं हम मिथुन राशिफल पूरे सितंबर के महीने का मंथली राशिफल कैसा रहेगा आपके लिए यह महीना पिरे दर्शकों चंद्र राशि के ऊपर आधारित है यह राशिफल और आप अपनी लग्न कुंडली के अनुसार भी जान सकते हैं पूरी जानकारी इस वीडियो में दी गई है पूरे महीने का राशिफल है तो सबसे पहले हम जानेंगे मिथुन राशि जिसका स्वामी बनता है बुध ग्रह देखिए सबसे पहले यह महीना आपके लिए ठीक-ठाक परिणाम लेकर आने वाला है लेकिन इस महीने आपके खर्चे बढ़े हुए ही रहेंगे इस बात का आपको शुरू से ही ध्यान रखना चाहिए पहले से ही अपने

(00:45) धन को किस तरह से इस्तेमाल करना है इस पर आपको ध्यान देना होगा आपको चुनौतियां परेशान कर सकती है स्वास्थ्य पर भी ध्यान आपका रहेगा कि आप बाहर भोजन करने से परहेज करें नौकरी के मामलों में आप चतुराई दिखाएंगे लेकिन कभी-कभी ज्यादा चतुराई दिखाना नुकसानदायक हो जाता है इसलिए आपको बेहद समझदारी से काम लेना होगा ताकि कोई बड़े समस्या आपको परेशान ना कर सके व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीना सामान्य रहेगा व्यापार से समित खर्चे बढ़ेंगे लेकिन कुछ नए व्यापारिक संबंध स्थापित हो सकते हैं विदेशी माध्यम से धन का आगमन हो सकता है और व्यापार में वृद्धि

(01:24) हो सकती है प्रेम संबंधों के लिए महीना अनुकूल रह सकता है विशेष रूप से महीने का उतरा ज्यादा अनुकूल दिखाई देता है वैवाहिक संबंधों में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है आपकी उग्रता आपके रिश्तों के लिए नुकसानदायक हो सकती है अब हम बात करेंगे मिथुन राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र के अनुसार कैसा रहने वाला है यह महीना देखिए कैरियर के दृष्टिकोण से यह महीना मध्य रूप से फलदायक रहने की संभावना में दिखाई दे रहा है दशम भाव में पूरे महीने राहु विराजमान रहेंगे जैसे हर काम को आप नई शॉर्टकट में करना पसंद करेंगे कभी-कभी तो यह चीज आपको सफलता देगी लेकिन

(02:02) कभी-कभी आपको लेने के देने पड़ सकते हैं इसलिए सीधे रास्ते में को अपनाकर मेहनत करें और पूरे मन से अपना काम करें किसी की बिना बजे बुराई बिल्कुल ना करें और किसी से कटू ना बोले था दूसरे के मामलों में अस्त करने से बचे ऐसा करने से नौकरी में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं दशम भाव के स्वामी पूरे महीने 101 भाव में बने रहेंगे जिससे काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं या विदेश जाना भी संभव हो सकता है आप अति व्यस्त रहेंगे और परिवार के लिए समय कम निकाल पाएंगे छठे बाहु के स्वामी मंगल पूरे महीने आपके प्रथम भाव में रहेंगे जिससे आप अपनी नौकरी को लेकर धड प्रतीक

(02:45) रहेंगे और खूब मेहनत करेंगे यदि व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो सप्तम भाव के स्वामी देव गुरु बृहस्पति दो दस भाव में विराजमान रहेंगे जिससे कुछ नए और विदेशी विषिक संबंध स्थापित हो सकते हैं विदेश माध्यम से व्यापार में उल्लेखनीय सफलता मिल सकती है बात करेंगे आर्थिक स्थिति यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो आर्थिक मोर्चे पर यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है देव गुरु बृहस्पति पूरे महीने दद बाहु में बने रहेंगे जो आपके खर्चे कराएंगे लेकिन यह खर्च अच्छे कार्यों पर और आवश्यक कार्यों पर होंगे कुछ पूजा पाठ में भी और आर

(03:24) धार्मिक नीतियों पर भी हो सकते हैं इसलिए आपको संतुष्टि ही देंगे महीने के शुरुआत में सूर्य तीसरे भाव में बैठकर सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनाएंगे बात करेंगे आपके स्वास्थ्य की देखिए सितंबर के महीने में यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्य रहने की संभावना में है उसकी वजह से यह होगा कि आपकी राशि का स्वामी बुध तो अच्छी स्थिति में रहेंगे जो महीने की शुरुआत में द्वितीय भाव उसके बाद 4 तारीख से आपके तृतीय भाव में सूर्य के साथ स्थित रहेंगे और उन पर शनि की पुर्न दृष्टि होगी 23 सितंबर से बुध कन्या राशि में सूर के साथ और केतु के साथ स्थित होंगे उन पर

(04:03) राहु मंगल और बृहस्पति की दृष्टियां होगी इस कारण से राशि के स्वामी महीने के उत्तरा में पीड़ित हो सकते हैं था आपकी राशि में उग्र ग्रह और आपके छठे भाव के स्वामी मंगल विराजमान रहेंगे जो स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ावा दे सकते हैं बात करेंगे प्रेम और वैवाहिक जीवन की यदि आप किसी प्रेम संबंध में है तो महीना आपको अच्छी सफलता प्रदान कर सकता है पंचम भाव के स्वामी शुक्र महीने के पवान में आपके चौथे भाव में विराजमान रहेंगे और उनके साथ केतु महाराज भी होंगे था मंगल और बृहस्पति की दृष्टि भी उस पर होगी जिससे आप अपने प्रिय से तरह-तरह की बात करेंगे उनके लिए

(04:42) कुछ भी कर लेंगे आपके मन में उनको लेकर उनके अनेक प्रकार के विचार जन्म लेंगे जिसमें कुछ अच्छे और कुछ बुरे विचार हो सकते हैं आपको कोशिश करनी चाहिए कि अपने विचारों को नियंत्रण में रखें और अपने प्रेम को महत्व इसके बाद 18 सितंबर से शुक्र तुला राशि में पंचम भाव में आकर आपके प्रेम संबंधों को प्रगड़ बनाएगा और आपके रिश्तों में रूमानियत बढ़ेगी आप दोनों के बीच आपसी समन्वय बेहतर होगा बात करेंगे आपके पारिवारिक जीवन की देखिए यह महीना पारिवारिक तौर पर कुछ उथल-पुथल के साथ आपसी प्रेम को बढ़ाए रखेगा दूसरे भाव में महीने की शुरुआत में बुध जो है विराजमान

(05:27) रहेंगे जो आपके परिवार को एकजुट बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और यह आप भी ही होंगे जो अपने परिवार को संभालना चाहेंगे इससे परिवारी जीवन में खुशियां रहेगी और आप अपने रिश्तों को लेकर सजग रहेंगे परिवार में मीठा बोलने वाले लोग भी होंगे लेकिन बीच-बीच में आपका क्रोधी स्वभाव अड़चन बन सकता है तो आपको सितंबर के महीने में क्या खास उपाय करना चाहिए ताकि आपका महीना अच्छा जाए आपको प्रतिदिन श्री राम रक्षा ोत का पाठ करना चाहिए अपनी राशि के स्वामी बुध देव के बीज मंत्र का निमि जाप करना चाहिए आपको शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक संध्या में मतलब

(06:05) संध्या के समय पीपल के वृक्ष के नीचे अवश्य जलाए लेकिन वृक्ष से दूर रखें तो प्रिय दर्शकों यह था आज का खास उपाय मतलब पूरे महीने का खास उपाय और अगली वीडियो में हम बताएंगे कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है पूरा महीना तो आज के लिए बस इतना ही जय माता दी


No comments:

Post a Comment