Tuesday, August 20, 2024

तुला राशि सितंबर 2024 राशिफल | Tula Rashi September 2024 | Libra Sep Horoscope

तुला राशि सितंबर 2024 राशिफल | Tula Rashi September 2024 | Libra Sep Horoscope

https://www.youtube.com/watch?v=6idOTzp8urI


(00:00) [संगीत] नमस्कार जय श्री कृष्णा मेरे प्रिय दर्शकों बात करेंगे सितंबर के राशिफल के बारे में और तुला राशिफल के बारे में यह मंथली राशिफल है और इस राशिफल में तुला राशि के विषय में जो है पूरी जानकारी हम आपको देंगे और यह राशिफल जो है चंद्र राशि के ऊपर आधारित है और यदि आप अपनी लग्न कुंडली के अनुसार भी इस राशिफल को देख सकते हैं तो अब शुरुआत करते हैं तुला राशि देखिए इस राशि का स्वामी बनता है शुक्र ग्रह तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए अगर हम देखें तो यह महीना खर्चों से भरा रहने वाला है हालांकि आपकी आमदनी ठीक-ठाक रहेगी

(00:47) लेकिन खर्चे जरूरत से ज्यादा हो सकते हैं जो आपको चिंता दे सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको अपने स्वास्थ्य समस्या को भी गंभीरता से लेना होगा बहुत समय हो गया जब आपको लापरवाही बरतते हुए लेकिन अब वह समय है कि जब आप अपनी सेहत पर ध्यान दें क्योंकि स्वास्थ्य समस्याएं आपको चारों तरफ से घेर सकती है और आपकी जरा सी भी लापरवाही आपके लिए नुकसानदायक बन सकती है अगर करियर की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों के लिए महीना अनुकूल है आपकी मेहनत सफलता के द्वार खोलेगी आपको कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए नौकरी में बदलाव करने के के लिए यह समय जो

(01:32) है आपका ठीक-ठाक बन रहा है लेकिन फिलहाल किसी नए बदलाव से बचे और जहां है वहीं बने रहे व्यापार करने वाले जातकों के लिए लंबी यात्राओं का योग बनेगा और आपके व्यापार की उन्नति होगी आपके नए संपर्क स्थापित होंगे जिनसे भविष्य में भी आपको लाभ होगा सरकारी क्षेत्र से लाभ होने के योग भी बनेंगे प्रेम संबंधों में तनाव और तकरार की स्थिति बनी रहेगी एक दूसरे को समझ ना पाने के कारण हैम का टकराव भी हो सकता है विवाहित जातकों की बात करें तो आपके लिए महीने की शुरुआत से लेकर द्वितीय सप्ताह तक थोड़ा तनाव रहेगा उसके बाद स्थितियों में कुछ हद तक सुधार आने लगेगा विद्यार्थी

(02:15) वर्ग को कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए इसलिए अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित शुरू कर दें पारिवारिक जीवन में में सुख संतोष रहेगा और यही एक ऐसा क्षेत्र होगा जिससे आप संतुष्ट दिखेंगे और आप आपके परिवार के लोगों का सहयोग सभी कार्यों में मिलता रहेगा तो अब शुरुआत करते हैं सबसे पहले आपके कार्यक्षेत्र की देखिए कैरियर के दृष्टिकोण से महीना आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना में है क्योंकि दशम भाव में महीने की शुरुआत में बुध विराजमान रहेंगे जो आपके भाग्य स्थान और द्वादश स्थान के स्वामी भी है इससे

(02:52) भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा आपको नौकरी में अच्छी पदोन्नति मिल सकती है आपको कुछ नए अवसर भी मिलेंगे आपको नक नौकरी बदलने का मौका मिल सकता है लेकिन फिलहाल आपको इससे बचना चाहिए और जहां है वहीं पर बने रहना ज्यादा फायदेमंद होगा भविष्य में आपको इसका और अधिक लाभ मिलने वाला है आप अपनी हाजिर जवाबी और अपनी बुद्धिमत्ता के दम पर अपनी कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति बना पाने में सफल रहेंगे बात करेंगे आपके आर्थिक स्थिति की देखिए तुला राशि वाले यदि आपके आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो यह महीना खर्चों से भरा रहने वाला है हालांकि आपकी

(03:28) आमदनी अच्छी होगी महीना की शुरुआत में सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिल सकता है और वैसे भी आपको आमदनी लगातार प्राप्त होती रहेगी लेकिन पूरे महीने राहु केतु का प्रभाव द्वादश भाव में होने से आपके खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी देव गुरु बृहस्पति भी अष्टम भाव में बैठकर आपके द्वादश भाव को देखेंगे और आपके खर्चों को बढ़ाएंगे और महीने के उत्तरा में 16 तारीख से सूर्य भी द्वादश भाव में चले जाएंगे इससे भी आपके खर्चे बढ़ेंगे लेकिन दूसरी ओर शनि महाराज पूरे महीने एकादश भाव पर दृष्टि डालकर आपकी आमदनी को बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे मंगल की दृष्टि

(04:07) द्वादश भाव में होने से खर्चों में कटौती का कारण बनेगी इसके अतिरिक्त देव गुरु बृहस्पति दूसरे भाव को देखेंगे जो अचानक से कुछ धन प्राप्ति करने में आपकी मदद कर सकते हैं इस महीने विदेश यात्रा पर भी आपका पैसा जो है खर्च हो सकता है बात करेंगे अब आपके स्वास्थ्य के बारे में देखिए यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा कमजोर रहने की संभावना में है घरों की गाठ जोड़ आपको सेहत के प्रति जागरूक बनाने के लिए ततर है पंचम भाव में वक्री शनि और उन पर सूर्य की दृष्टि होना द्वादश भाव में महीने की शुरुआत में शुक्र और केतु का एक साथ स्थिति होना छठे भाव के

(04:47) स्वामी बृहस्पति का अष्टम भाव में पूरे महीने विराजमान होना मतलब यह सभी स्थितियां स्वास्थ्य को लेकर आपको यह संकेत दे रही है कि यदि आपने अब अपने बारे में नहीं सोचा और स्वास्थ्य को समय नहीं दिया तो आप किसी बड़ी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं और आप परेशानियों से घिर सकते हैं सेहत को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आपको नई दिनचर्या अपनानी चाहिए कोई बीमारी परेशान आपको कर रही है तो तत्काल प्रभाव से उसका इलाज कराए ताकि आपको समस्या ना हो आपको पेट से जुड़ी समस्या विशेष रूप से और आंखों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं बात करेंगे प्रेम और विवाहित जीवन की

(05:26) यदि आपका प्रेम संबंधों की बात करें तो महीना तनाव और टकराव से भरा रहने वाला है सूर्य और शनि को आमने-सामने का पंचम भाव पर प्रभाव आपके रिश्ते में हैम का टकराव लेकर आएगा आप एक दूसरे को ठीक से समझ नहीं पाएंगे जिससे हैम का टकराव होता रहेगा और यह आपके रिश्तों के लिए किसी भी रूप में अनुकूल नहीं कहा जा सकता आपको महीने के पवान में विशेष रूप से शांति और धर का परिचय देना होगा महीने के उतराधी शुक्र आपकी राशि में प्रवेश करेंगे जो आपके दिल को प्यार से भर देंगे और सूर्य भी द्वादश भाव में चले जाएंगे तो शनि की दृष्टि से मुक्त होंगे ऐसी स्थिति में प्रेम संबंधों

(06:06) में धीरे-धीरे समानता आएगी और आपको अपने रिश्तों में प्यार बढ़ाने का प्रयास करना होगा बात करेंगे अब आपके पारिवारिक जीवन की यह महीना पारिवारिक जीवन के अनुकूल रहने वाला है पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहने की संभावना है दूसरे भाव के स्वामी मंगल पूरे महीने आपके नवं भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आप परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर या किसी तीरथ यात्रा पर भी जा सकते हैं किसी साहसिक खेल में भाग ले सकते हैं परिवार के लोग एकजुट रहेंगे और पूरी ईमानदारी और समाज से के साथ परिवार की उन्नति में योगदान देंगे चौथे भाव के स्वामी शनि पंचम भाव में

(06:43) वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे और उनके ऊपर महीने की शुरुआत में सूर्यदेव की दृष्टि रहेगी जिससे पिता पुत्र के संबंधों में तनाव बढ़ सकता है और पिताजी को स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं लेकिन महीने के उत्तरा में सूर्य देव के द्वादश भाव में चले जाने से इन समस्याओं में कमी आएगी आपको इस महीने में क्या खास उपाय करना चाहिए आपको शुक्रवार के दिन कन्या पूजन कराना चाहिए आपको प्रतिदिन श्री सक्त का पाठ करना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा आप श्री यत्र अपने घर में अभिमंत्रित करवाकर किसी पंडित से आप अपने घर में रख सकते हैं आपके लिए बहुत

(07:21) अच्छा रहेगा और चीटियों को आप आटा जरूर खिलाए शनिवार के दिन काली उड़द की दाल के बड़े बनाकर गरीबों में बांटना शुरू कर दे फिर देखें आपको कितना लाभ मिलता है तो प्रिय दर्शकों यह था आपके लिए विशेष राशिफल और अगली वीडियो में कुछ विशेष चीज आपको बताने वाला हूं और यदि आप अपनी कुंडली के अनुसार उपाय जानना चाहते हैं तो हमारे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जय माता दी


No comments:

Post a Comment